भाजपा की चुनाव में हुई करारी हार

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। नगरपालिका कालांवाली का चुनाव इस बार अहम रोचक रहा है। भाजपा से प्रत्याशी सुनील गर्ग (टिशु) को विजय दिलाने के लिए भाजपा के केबिनेट मंत्री समूची लीडर शीप टीम कालंवाली में डेरा डाल दिया था। भाजपा का नारा है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ प्रदेश व केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी। चुनाव के दौरान भाजपा के मंत्रीयों ने कहा कि ड्रिपल इंजन कि सरकार बनाए और विकास कार्य करवाए। मंत्रीयों ने कहा कि आपके सांसद व विधायक विकास कार्यो के नाम पर कहते है हमारी सरकार नही है हम क्या करें।

जनता ने चुनाव के मध्यनजर भाजपा के 11 साल का कार्यकाल देखा जिनकी सरकार है वह भी 11 वर्षो में विकास नही करवाए और कालांवाली में केबिनेट मंत्री मौके पर आए हुए थे और कुछ मिनटों कि बारिश ने कालांवाली के विकास कार्यो कि जिती जागती तस्वरी मंत्री जी ने स्वंय देखी ड्रिपल इंजन कि सरकार पहले भी रह चुकी है। जनता ने सरकार से सवाल किया फिर विकास कार्य क्यों नही हुआ किसने रोका है केन्द्र, प्रदेश व चेयरमैन भी रह चुका है। जनता समझ चुकी थी कि यह तो भापजा कि मीठी चुपड़ी बाते है। केवल और केवल चुनावी वायदें है जो चुनावों मे अक्सर किए जाते है। पन्द्रह लाख का वायदा भी यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी ने जनता के साथ किया था जो आज तक पुरा नही हुआ, बुलेट ट्रैन, जैसे वायादे किए गए।

*आसमान से उतारा नया चेहरा*

भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी में निष्शकाम सेवा कि आम कार्यकर्ता में से अवसर क्यों नही दिया गया। गेम चेन्जर कहे जान वाले प्रदीप जैन को व सुनील गर्ग का दोनों को पार्टी ने विश्वास दिलाया। कहीं न कही पार्टी कि टिकट को लेकर खरीद फिरोक्त को लेकर जनता ने दूरी बनाई पूर्व सांसद भी पुरी मेहनत कर रहे थी कैसे न कैसे भाई टिशु चुनाव में चेयरमैन बन जाए। लोगों का मनना है कि टिशु पहले भाजपा में फिर कांग्रेस में फिर से भाजपा में घर वापसी कि गई। भाजपा के प्रत्याशी को जनता ने सिरे से नाकार दिया।

महेश झोरड़ के बारे में जनता कि राय यह साफ छवि का व्यक्ति है और उन्होंने चुनाव के दौरान कभी भी आरोप प्रत्यारोत नही किया। उन्होंने ने हमेशा कि कहा मै आपका भाई आपका बेटा मित्र मेरे हो और मैं आपका हूँ। और आपका सेवक हूँ। मुझे एक अवसर दे जो विकास कार्य है अधूरे है उन्हें पूरा करने की जिम्मेवारी मेरी हैं। 

विधायक शीशपाल केहरवाला

चुनाव के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला की जिम्मेवारी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मंड़ीवासीयोें को विश्वास दिलवाया कि अपने भाई महेश झोरड़ को चेयरमैन बनाए और रही बात विकास कार्यो कि सांसद बहन सैलजा जी विधायक व चेयरमैन तीनों मिलकर विकास कार्य करेगे। माननीय प्रधान मंत्री स्व. मनमोहन सिंह के कार्य काल में कानून लाया गया और जिसके हिस्से में जो विकास कार्य कि राशी जारी हो गई उसके को नही रोक सकता है वह अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकता है। इसको लेकर जनता में विश्वास पैदा हुआ और महेश झोरड़ को कालांवाली की बागडोर सौंपी गई अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए एक साथ जनता जर्नादन ने महेश झोरड़ को चेयरमैन बनाने का मन बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post