आईआईए के चेयरमैन पद पर नवीन गुप्ता लगातार दूसरी बार नियुक्त

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के नवगठित पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा लखनऊ स्थित केंद्रीय कार्यालय में की गई। इस अवसर पर नोएडा के प्रतिष्ठित उद्यमी नवीन गुप्ता को वर्ष 2025-26 के लिए पुनः आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब नवीन गुप्ता को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, जो उनके नेतृत्व, कार्यशैली और समर्पण का प्रमाण है। 

शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को पद और निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंत्री ने एमएसएमई क्षेत्र के विकास एवं उत्थान के लिए आईआईए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और संगठन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post