द्वारका उपनगरी की स्वच्छता और सौंदर्य के लिए आरडब्ल्यूए ने उठाया ठोस कदम

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नई दिल्ली । द्वारका उपनगरी की स्वच्छता एवं सौंदर्य को बनाए रखने के उद्देश्य से आरडब्ल्यूए मधु विहार ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के चेयरमैन एवं आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सोलंकी ने की।

 बैठक में मधु विहार आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ-साथ आदर्श अपार्टमेंट, पॉकेट-16 की आरडब्ल्यूए के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सोलंकी ने कहा की द्वारका की स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। सफाई व्यवस्था में कमियां हैं और नागरिकों की भागीदारी भी अपेक्षित स्तर पर नहीं है। ऐसे में हमें एकजुट होकर स्थायी समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे। सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए आमजन, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त पंचायत शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसमें समस्या की गहराई से समीक्षा की जाएगी एवं स्थायी समाधान पर विचार किया जाएगा।  सभा में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में मधु विहार आरडब्ल्यूए से हरिचंद्र राय (सोलंकी मार्केट प्रधान), सरदार प्रेम प्रभाकर, सुरेश हुड्डा, संजीव कुमार भारती, अजय कुमार, पवन आदि शामिल थे। वहीं आदर्श अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए से अध्यक्ष एन. डी. जोशी, सर्वा सिंह, प्रीतम दत्त सहित कई सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post