पवन पाराशर ,हापुड़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस हापुड़ में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में घरेलू हिंसा से पीड़ित 10 महिलाओं की जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान पारिवारिक विवाद, दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित, महिलाओं के केस आए। जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा संबंधित थानों के प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में जनपद के तहसीलदार हापुड़, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, महिला थाना प्रभारी, प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी के साथ-साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात आयोग की सदस्य श्रीमती अहलावत द्वारा गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण किया गया। साथ ही केंद्र के स्टाफ को विशेष दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी हापुड़ के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, अमित, मनीष संरक्षण अधिकारी, हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता, रोहित सिंह आउटरीच कार्यकर्ता, सोनिया प्रभारी वन स्टॉप सेंटर के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।