कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली के अनेक वार्ड मे महेश झोरड़ के साथ विधायक शीशपाल केहरवाला के साथ बैठकें करके शहरवासियों को नगर पालिका के प्रधान पद के उम्मीदवार महेश झोरड़ के चुनाव चिन्ह हाथ घडी के निशान पर मोहर लगा कर कामयाब करें। उन्होंने बताया कि जो भाजपा सरकार कह रही है कि अगर दुसरा कोई जीत जाता है तो विकास कार्यों में बाधाएँ आएई।
विधायक शशीपाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है माननीय पूर्व स्व. प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने अपनी कलम से कानून बना दिया है, कोई भी विकास कार्यों में बाधा नहीं डाल सकता जब मैं कांग्रेस का कालांवाली से विधायक हूं जब कांग्रेस का प्रधान होगा हम दोनो मिलकर कालांवाली में विकास कार्यों की झड़ी लगा देगे। लेकिन मैंने विकास कार्यों के लिए विधान सभा मे अनेको मुद्दे उठाए है जैसे कि स्टेडियम, पेयजल, पानी की निकासी, पेयजल नशे एवं ऐसे अनेको मुदे उठाऐ गऐ है जो कि मेरी विडियो ग्राफी में देख सकती है जिनका अभी तक कोई समाधन नहीं हुआ। भाजपा विकास के नाम पर ढ़िढोरा पीट रही है। आने वाली 29 जून को कालांवाली के लोगो सच और झूठ का निपटरा कर देगे।