कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। नगरपालिका कालांवाली अध्यक्ष पद के चुनाव मे राजनितिक पार्टी के द्वारा विकास कार्यो को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी रहा। बीते दिन इनैलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा ने विकास कार्य किए होते तो आज प्रदेश के मंत्री कालांवाली के भाई चारे के चुनाव मे डेरा नही डालते और वोट मांगने के लिए नही जाना पड़ता। यही हाल कांग्रेस वालों का है।
सांसद कुमारी सैल्जा ने एक साल के करीब हो गया कौन सा कार्य करवाया है और शीशपाल ने कौन से कार्य किए है। चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने कार्य करवाऐ है जो दिखाई देते है। सैल्जा व शीशपाल ने कालांवाली मे आऐ भी नही है आऐ भी है तो निजी आवास पर आऐ होगें। भाजपा के नेता कहते है सैल्जा को करीब एक साल हो गया है विकास के नाम पर 52 लाख का हिसाब मांगो। खबरों व सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली। विधायक शीशपाल केहरवाला ने निजी आवास पर प्रैसवार्ता करते हुऐ जानकारी दि। उन्होने ने कहा कि भाजपा के नेता जोकि मंत्री पद पर रहते हुऐ चुनाव मे सरकारी गाड़ीयों का दुरूप्रयोग किया गया। आम जनता ने कहा यह गलत है आप सरकारी गाड़ियों का इस्तमाल नही कर सकते। जब किन्ही जाकर सरकारी गाड़ीयों का उपयोग बंद हुआ। उन्होने ने हमारे साथियों व मीडिया के साथियों को धमकी देने की बात सामने आई है कि चुनाव के बाद इन पर केस दायर करेगे।
विधयाक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ व कालांवाली के किसी भी व्यक्ति पर आंच आती है तो कांग्रेस पार्टी इसको विरोध करेगी न्याय दिलवाने का काम करेगी। कालांवाली के लोगो जिसको वोट डालेगे वही जीतेगा। सिरसा से सांसद बहन कुमारी सैल्जा व बतौर विधायक होने के नाते कालांवाली व जिला सिरसा मे निम्न विकास कार्य करवाऐ गऐ। जिसका ऑन रिकाॅड भाजपा की सरकार के पास है। विकास कार्यो के सूची साबूत के साथ मीडिया के माध्यम से सावर्जनिक तौर पर जारी कि जाती है उन्होंने कहा कि पत्रकार साथियों इसकी कापी भी आप ले सकते है। सांसद बहन कुमारी सैलजा ने अपने एम पी फंड मे 52 लाख कि जगह 58 लाख रूपये जारी किऐ है। गांव झिड़ी 6लाख 70 हजार, कुरूंगावाली गांव, विघुत विभाग 25 से 26 लाख के कार्य, दो दिन पहले गांव भावदीन 3लाख 24 हजार राशी जारी की गई है जिसकी काॅपी आपके सामने है। कालांवाली मे टांक क्षेत्रिय सभा को 10 लाख राशी जारी कि ऐसे अनको उदाहरण है। सांसद व विधायक की मांग पर अन्य कार्य किऐ जाते है प्लान डी के कार्य अलग से है। भाजपा कि रेनू शर्मा ने कहा कि विधायक ने कोई काम नही किया उनको बता दे कि 27 करोड़ की एक लिस्ट है जिसमे रोड़ बनने मे किऐ। विधायक आर्दश योजना के तहत कार्य किऐ जा रहे है। अगर भाजपा के किसी मंत्री या व्यक्ति को संदेह है तो मेरे पास आऐ जांच करें यह सब कार्य आपकी सराकर ने स्वकृति दि गई है। 30 तारीक को सीसा साफ हो जाऐगा। जब कोई उनसे बात करेगा तो वह कहेंगे कि आज हम थोडा व्यक्त है कल बात करेंगे।