जंगीर कालोनी वासियों ने महेश कुमार झोरड़ को दिया खुला समर्थन

 -कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेश कुमार का चुनाव प्रचार चरम सीमा पर

कालावाली, (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेश कुमार झोरड़ के चुनाव प्रचार में उस समय और तेजी आ गई जब कालांवाली के वार्ड नंबर 12 के मतदाता भारी संख्या में रणजीत पेंटर की दुकान पर एकत्रित हुए और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेश कुमार को अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। 

वार्ड नंबर 12 के मतदाताओं को संबोधित करते हुए महेश झोरड़ ने कहा कि कालांवाली की जनता अब भाजपा के नारों पर विश्वास नहीं करती। उन्होंने कहा कि वे कई बार मंडी कालांवाली के पार्षद रह चुके हैं, जिस कारण वे स्थानीय लोगों की समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ हैं। झोरड़ ने कहा कि वे हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। इस बैठक के मुख्य आयोजक रणजीत सिंह पेंटर ने कहा कि महेश झोरड़ को विभिन्न समुदायों द्वारा भी खुला समर्थन देने का ऐलान किया गया। इस मौके पर समर्थन देने वालों में अध्यक्ष जगतार सिंह, करमजीत सिंह धंजल, बलवीर सिंह गुदराना, प्रकाश सिंह मैकेनिक, दिलप्रीत सिंह, जग्गा राम पिपली, प्रकाश पेंटर और राजू सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल थे. 

फोटो-महेश झोरड़ का सम्मान करते रणजीत पेंटर, बलवीर सिंह गुदराना व अन्य

1 Comments

Previous Post Next Post