विद्युत विभाग के कार्यों /प्रस्तावों की जिला अधिकारी ने की समीक्षा

-माननीय विधायक सदर एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग की अनेक समस्याओं से जिला अधिकारी को कराया अवगत

-माननीय सदस्यगणों द्वारा विद्युत की जो भी समस्याएं रखी गई है उनका जल्द से जल्द विद्युत विभाग निस्तारण करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

हापुड़। जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला अधिकारी को विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी, जिस पर जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि माननीय जनप्रतिनिधि द्वारा विद्युत विभाग की बिल संबंधित, घरेलू कनेक्शन, विद्युत पोल, जर्जर तार इत्यादि जो भी समस्याएं बैठक में प्रस्तुत की गई है उनका जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में जो भी समस्याएं प्राप्त होती हैं उसका ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना भी सुनिश्चित किया जाए l बैठक में माननीय विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post