हनुमान मंदिर का 19वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

 हापुड़। दिल्ली रोड पर स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर के 19वें वार्षिकोत्सव पर मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया। फूलों की खुशबू से माहौल सुगंधित और मंदिर पर की गई विशेष रोशनी से धार्मिक स्थल जगमगा उठा। वार्षिकोत्सव के अवसर पर शनिवार को मंदिर में हवन कर विशेष पूजा की गई,  जिसके बाद भंड़ारे का आयोजन किया गया। प्रसादी पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया।

मंदिर समिति के संचालक और राम भक्त संजीव अग्रवाल ने बताया कि 19वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ राम भक्तों ने कहा कि पवन पुत्र से जो भी सच्चे मन से भक्त कुछ मांगता है तो भगवान हनुमान उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण करते हैं। 

श्री संकट हरण हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर वायु पुत्र का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर को बेहद ही भव्य तरीके से सजाया गया। भक्तों ने श्री राम दरबार, शेरावाली माता, शिव परिवार, महाबल आदि के भी दर्शन कर अपनी आस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर विजय तेली, मनीष, मुदित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post