कालांवाली 4 मई (सुरेश जोरासिया)। श्रीगुरू रविदास धर्मशाला कालांवाली में पीने के लिए ठंड़े पानी की अति आवश्यकता थी l धार्मिक व समाजिक कार्यो के लिए मुल्य देकर पानी खरीदना पड़ता थाl श्रीगुरू रविदास सभा के सभी सदस्यों ने विचार विर्मश किया कि RO वाटर कूलर लगवाया जाऐ। श्रीगुरू रविदास सभा की और से मांग ब्लॉक समिति मैंबर अमर कुमार के समक्ष मांग रखी।
उन्होंने इस मांग को उचित मानते हुऐ ब्लॉक औढ़ा की और आज श्रीगुरू रविदास धर्मशाला में RO वाटर कूलर सिस्टम लगाया गया। ब्लॉक समिति मैंबर अमर कुमार ने बताया कि इस पुण्य कार्य हैं यह ठंडा पानी गर्मी मे आमजन की पियास मिटाऐगा इसका सभी को लाभ मिलेगा। हर कोई राहगीर ठंड़ा पानी पी सकेगाl सभा कि ओर से ब्लॉक समिति मैबर अमर कुमार एवं ग्रामपंचायत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष अश्वनी नूना, उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया पत्रकार, पंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह,नरेश (काला), बलवीर सिंह,जसवीर जोनी, कुलदीप मिस्त्री,दर्शन मिस्त्री,सोनू,टेकचंद अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।