विधायक पंकज सिंह पहुंचे राजेंद्र पंडित के निवास पर, पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

गौतम बुद्ध नगर । नोएडा विधायक पंकज सिंह आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने राजेंद्र पंडित के पुत्र ध्रुव शर्मा एवं पुत्रवधू नेहा शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया और दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर क्षेत्र के रिटायर्ड फौजी सूबेदार एवं किसान भी मौजूद रहे। पहलगाम हमला एवं मौजूदा पाकिस्तान से चल रहे हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की। शहर की आंतरिक सुरक्षा, नोएडा में किसानों की समस्याओं को विधायक पंकज सिंह ने जाना और शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन सभी को दिया। इस अवसर पर पंडित कमल, पंडित मूलचंद शर्मा, रजत शर्मा, हर्ष गौड़, दीपांशु समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। राजेंद्र पंडित ने किराएदारों की वेरिफिकेशन और किसानों की समस्याओं को विस्तार से उनके सामने रखा और शीघ्र ही पत्र द्वारा उनके सामने दिया जाएगा। विधायक पंकज सिंह ने समस्याओं को हल करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post