चौधरी अवनीत पंवार ने कहा जैसा कि हम सबको पता भारत देश कृषि प्रधान देश फिर भी किसानों के साथ अत्याचारों व शोषण तहसीलों में पुलिस के द्वारा टैक्टरों के चालान काट कर व राशन कार्ड बनवाने के नाम पर घूस खोरी की जारी है। जिस तरीके से मौका मिलता है वैसे ही वह किसानों का शोषण किया जाता है। जब कोरोना काल आया था तब देश के किसानों ने भारत के साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर पालन पोषण का काम किया था।
उन्होने कहा हमारे देश में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहा जब देश को जरुर पड़ती है। किसान परिवार चाहे लोग पुलिस में आर्मी में नेवी में एयरफोर्स मे आर्म फोर्स में जाने का काम करते हैं और देश की सरहद की नहीं देश के अंदर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का काम करते है। आज किसानों को जाति धर्मो में बाटा जाता है। हिंदू-मुस्लिम में यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आतंकवाद हमला करें तो आतंकवादियों को जवाब आतंकवाद मिटाने के तरीके से देना चाहिए लेकिन उसमें हिंदू मुस्लिम नहीं आना चाहिए।
चौधरी अवनीत पंवार हमारा मुसलमान भी देश के प्रति समर्पित है और देश भक्त है उसी कड़ी में हमारे देश में कई संगठन हैं सब अपने-अपने तरीके से किसानों की आवाज पहुंचाने का काम कर रहें। हैं किसानों की दुर्दशा जो हो रही है उसे दूर करने का काम करें रहे हैं। सरकार के साथ मिलकर उनकी नीतियों में सुधार करने का काम कर रहे है। इसका मतलब हमारी विचारिक मतभेद हो सकते हैं मन भेद नहीं हो सकते। जिस तरीके से किसान नेताओं को टारगेट करके उन पर हमला किया जा रहा है यह निंदनीय है। किसान सेना इसका पुरजोर विरोध करती है। मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के सभी किसान आपकी तरफ एक उम्मीद लगाकर देख रहे है। जो भी किसान नेताओं को टारगेट करता है इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों का शोषण होने से रोका जाए।