आज लगाया जाएगा नि:शुल्क मेडिकल चैकअप कैंप

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। शाह सतनाम जी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सिरसा के द्वार निशुल्क मेडिकल चैकअप  कैंप लगाया जाऐगा। उक्त  जानकारी समाजसेवी चरणदास चन्नी ने दीl उन्होंने ने बताया कि यह निशुल्क चेकअप कैंप मानवता भलाई केंद्र जलालआना में लगाया जाऐगा।  इस कैंप में  डॉक्टर नितिन मोहन, डॉ कार्तिकेय गुप्ता, डॉक्टर संदीप भादू, डॉक्टर लखबीर सिंह अपनी विशेष टीम के साथ अपनी सेवाएं देंगेl यह कैंप सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक लगाया जाऐगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post