जगतगुरु स्वामी नारायण तीर्थ शंकराचार्य ने अय्यप्पा मंदिर मे संस्कृत गुरुकुल का किया उद्घाटन

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। सेक्टर 62 स्थित अय्यप्पा मंदिर मे जगतगुरु स्वामी नारायण तीर्थ शंकराचार्य (कलिघापीठम चेन्नई) ने नवस्थापित संस्कृत गुरुकुल का उद्घाटन किया। उद्घाटन पारंपरिक दक्षिण भारतीय संगीत, नादस्वरम और तविल वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि तथा दीप प्रज्वलन से सजी आध्यात्मिक और मनोहारी अनुभूति के साथ संपन्न हुआ। 

उद्घाटन समारोह के दौरान पूज्य जगतगुरु ने ज्ञानवर्धक सत्र में चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने मानव जीवन की दुर्लभता और पवित्रता पर जोर देते हुए कहा की अनगिनत जन्मों और जीवन चक्रों के बाद मनुष्य के रूप में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यह जीवन उच्चतर आध्यात्मिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक अनमोल अवसर है।

 इस अवसर पर अयप्पा समिति के अध्यक्ष टी.पी. नंदन, सचिव वेणुगोपाल और नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टीकल्चर प्रमुख आनंद मोहन, त्यागराजा सेंटर फॉर म्यूजिक एंड डांस के संस्थापक गुरु आर.वी. त्यागराजन, अयप्पा समिति की ओर से मोहन नायर, जयकुमार, सेंथिलनाथ, शक्तिवेल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post