सूर्या फाउंडेशन द्वारा बाल शिविर आयोजन

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नई दिल्ली। नेशनल इन्टिंग्रेशन मिशन के तहत सूर्या फाउंडेशन की शैक्षिक विंग स्कूल भारती आर्गेनाइजेशन द्वारा बाल शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन समारोह में सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद, वेद जी वाइस चेयर मैन सूर्या फाउंडेशन, प्रो एच एल शर्मा अकैडेमिक हेड SBO एवं गोविंद अग्रवाल एजुकेशनिस्ट SBO अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

 सुरेश जैन के साथ उपयुक्त सभी महानुभावों ने 101 शिविरार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प मालाएँ पहनाकर उन्हें अपना आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागी बच्चों को सम्बोधित करते हुए सुरेश जैन ने बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के प्रेरणादायक प्रसंगों एवं पैर से विकलांग प्रसिद्ध एथलीट की प्रेरक कहानियाँ सुनाकर उनका उत्साह वर्धन किया। श्रीवेद जी ने बच्चों से पूछा कि कौन-कौन से बच्चे पहली बार शिविर के लिए घर छोड़कर आए हैं इस पर अधिकांश बच्चों ने अपना हाथ ऊपर उठाया। इस पर उन्होंने बच्चों को वीर बालक बोलते हुए शिविर जीवन की अनेक उपयोगी बातें बताते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। ये 101 शिविरार्थी दिल्ली NCR के 20 अलग-अलग स्कूलों से आए हैं। इनके साथ में 7 शिक्षक गण भी शिविर में सम्मिलित हुए हैं। शिविर का समापन 8 सितम्बर सायं 5 बजे होगा। शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए योगासन, सूर्यनमस्कार , खेल कूद , घुडसवारी, शूटिंग, लेक्चरेट, गीत, पीटी, ड्रिल और प्रतिभा विकास के लिए टैलेंट शो , क्विज कम्पटीशन , एवं ऐसेथेटिक सेंस , क्रिएटिविटी और कल्चरल कैपेसिटीज के विकास के लिए ड्राइंग, पेंटिंग, गीली मिट्टी से मॉडलिंग का अभ्यास कराया जायगा। इसके अतिरिक्त मिट्टी लेप (मड बाथ), पम्प स्नान, कटिस्नान, बैलगाड़ी की सवारी का आनंद,  देवभोजन, बाजीराव पेशवा भोजन की व्यवस्था सभी प्रतिभागी बच्चों के लिए की गई है। इस प्रकार शिविर की सभी गतिविधियाँ मनोरंजक, स्वास्थ्यवर्धक या ज्ञानवर्धक हैं। शिविर में सभी प्रतिभागी बच्चे अधिकांश समय प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं और सभी गतिविधियों में रुचि से भाग ले रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post