ओपन कबड्डी में दियोन को पराजित कर गोरखपुर टीम ने जीता कबड्डी कप
65 में सरदूलगढ़ को पराजित कर लालवाई टीम रही अव्वल
सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। समीप वर्ती गांव झोरड़रोही स्थित बाबा नागा जी खेल स्टेडियम में ब्रह्मलीन श्रीमान 108 संत बाबा हंस मुनि जी महाराज शास्त्री वेदांत आचार्य, दर्शन आचार्य पीएचडी की याद में बाबा नागा जी युवा क्लब, ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 17 से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय 29 वां सालाना कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।
का सोमवार देर सांय हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित व रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से सालाना टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिसमें हरियाणा, पंजाब से अनेक टीमों ने भाग लिया। निरोल कबड्डी में मैच करवाए गए जिसमें थिराज ने फग्गू को पराजित किया। विजेता टीमों को क्रमशः प्रथम ईनाम 25000 रुपये व द्वितीय ईनाम 15000 रुपये देकर सम्मानित किया।
65 किग्रा भार वर्ग में हुए फाईनल मुकाबले में लालवाई की टीम ने सरदूलगढ़ की टीम को पराजित किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सरदूलगढ़ ने सेरों को, दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लालवाई ने रामपुरा की टीम को पराजित कर फाईनल में पहुंची। लालवाई की टीम को प्रथम इनाम 12 हजार रुपये तथा उपविजेता रही।
सरदूलगढ़ की टीम को द्वितीय इनाम 7 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। ओपन (दो बाहरी खिलाड़ी) कबड्डी में हुए फाईनल मुकाबले में गोरखपुर की टीम ने दियोन की टीम को पराजित किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने रोड़ी को व दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दियोन ने दोदा की टीम को पराजित कर फाईनल में जगह बनाई। गोरखपुर की टीम को ट्राफी सहित
प्रथम इनाम 61 हजार रुपये व उपविजेता रही दियोन की टीम को
द्वितीय इनाम 41 हजार रुपये तथा वेस्ट रेडर/जाफी को क्रमश: 21000 रुपये - 21000 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि देकर हौसला अफजाई की गई।
टूर्नामेंट दौरान आसपास गांवों में से भारी संख्या में आए दर्शकों ने कबड्डी मैचों दौरान समय-समय पर तालियां बजा कर हौंसला अफजाई की। यहाँ खिलाड़ियों एक गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किए वहीं मेधावी छात्र छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया।
समापन समारोह दौरान
डेरा के गद्दीनशीन बाबा विवेकानंद जी सहित बाबा सुदामा नंद शास्त्री व बाबा विक्रम दास के साथ सरपंच प्रतिनिधि भगवंत सिंह,पोहला सिंह, ब्लाक समिति चैयरमेन प्रतिनिधि गुरमेल सिंह, बाबा विचित्र सिंह, गुरविंद्र सिंह पूर्व चैयरमेन, जसकरण सिंह पूर्व सरपंच, नछत्तर सिंह पूर्व सरपंच, मेजर सिंह पूर्व सरपंच, प्रधान गुरमीत सिंह, तेजेंद्र सिंह, मेजर सिंह, जसवीर सिंह, मेजर सिंह एचपी, जरनैल सिंह, जसवंत सिंह, जगजीत सिंह, मंदर गिल, राज कुमार खिलाड़ी, सुखपाल एचपी, नत्था सिंह बीकेई, गुरलाभ सिंह, बलदेव मराड़, नछत्तर मराड़, जगसीर सिंह बठिंडा गुरनाम गिल, जरनैल सिंह, लखवीर सिंह , महेश गोयल चैयरमेन कालांवाली, जसपाल धम्मू , राजा सिंह, जसवंत सिंह, अमरिंदर शर्मा, मनजीत गिल,
गोबिंद शर्मा ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल झोरड़रोही, राजकीय व मा वि झोरड़रोही से प्रिसिंपल व स्टाफ आदि सहित ग्राम पंचायत, क्लब प्रबंधक व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

