धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीगुरू रविदास महाराज जी का 649वां प्रकाश उत्सव

 कालांवाली  (सुरेश जोरासिया) । संत शिरोमणी श्रीगुरू रविदास महाराज जी का 649वां प्रकाश उत्सव श्रीगुरू रविदास सभा गांव कालांवाली के द्वारा श्रद्धा भावना व नगरवासीयों के सहयोग एवं के साथ श्रीगुरू रविदास धर्मशाला गांव कालांवाली में मनाया जाऐगा। यह जानकारी सभा के मुख्य प्रवक्ता उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया ने दी। 

उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत शिरोमणी जगतगुरू श्रीगुरू रविदास महाराज की का प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाऐगा। इस अवसर पर रेणू शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा मुख्यअतिथि बतौर शिरकत करेगे। जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा के द्वारा ज्योति प्रज्वलित की जाऐगी। 31 जनवरी को प्रकाश किया जाऐगा एवं 1 फरवरी को नगर कीर्तिन निकाला जाऐगा एवं 2 फरवरी को गुरूजी का अटूट लंगर बरताया जाऐगा। इस अवसर पर प्रधान अश्वनी नूना, उपप्रधान सुरेश जोरासिया, अशोक कुमार, नरेश (काला) बलवीर, जोनी, संदीप, लाल चंद, जोतराम, टेकचंद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post