हापुड़ । भारत सरकार के उच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन में कई स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ पर भारत विकास परिषद परिवर्तन (महिला शाखा) हापुड़ द्वारा पैंतीस क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण किया गया संस्था की अध्यक्ष एड शिल्पी गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग करती रहेगी।
इस अवसर पर संस्था की सचिव रेखा सिंह कोषाध्यक्ष बीना गर्ग डॉ0 आराधना वाजपेई ( पूर्व अध्यक्ष)पूनम गुप्ता ममता अग्रवाल नीरू मित्तल गीतिका सिंगल शोभा सिंगल एड0 ज्योति सिंह सोनिया सूरी आदि सदस्य व स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकअधीक्षक डॉ 0 कपिल गौतम वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हसमत अली राजकुमार सिंह व जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी आदि उपस्थित रहे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने संस्था का आभार व्यक्त किया एवं जनपद की अन्य संस्थाओं से कार्यक्रम में सहयोग की अपील की।
