सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालांवाली में श्री मोहित कुमार मेहराना निर्वाचन पंजीयन अधिकारी 42-कालांवाली एवं उपमंडल अधिकारी कालांवाली के दिशा-निर्देश में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में शहर के बूथ लेवल अधिकारी और बीएलओ सुपरवाइजर ने भाग लिया। शहर के बीएलओ सुपरवाइजर मनोहर लाल खनगवाल और हरपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है 'मेरा भारत, मेरा वोट' जिसका नारा है 'भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक'।
उन्होंने नए मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि मतदाता को अपने मत का प्रयोग अपनी स्वेच्छा से करना चाहिए उसे किसी भी प्रलोभन,दबाव,भय में आकर अपने मत का दुरपयोग नहीं करना चाहिए। बीएलओ राजेश कुमार और भगवान दास ने नए मतदाता को वोटर कार्ड प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया।
42- कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर को चुनाव कार्यालय सिरसा से देवेंद्र सिंह चुनाव कानूनगो और मनोज सिंह द्वारा मतदाता दिवस की बधाई दी गई एसआईआर कार्य में बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ के कार्य की प्रशंसा और सराहना की गई।
शहर में मतदाता सूची, मैपिंग कार्य,और समस्त चुनाव कार्य में बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ रमेश कुमार बूथ नंबर 27 और तेजपाल बूथ नंबर 35 को चुनाव कार्यालय सिरसा द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएलओ सुपरवाइजर राज कुमार, बूथ लेवल अधिकारी उधम सिंह,बलदेव कुमार, राजेश कुमार,विजय कुमार,भगवान दास, तेजपाल मौजूद रहे।

