गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में आज श्री अखंड पाठ साहिब के डाले जाएंगे भोग, सजाया जाएगा कीर्तन दरबार: लखविंदर सिंह औलख

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) द्वारा गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह के सहयोग से गुरु तेग बहादुर, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी के 350वें सालाना शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा चोरमार साहिब में कल मंगलवार, 9 दिसंबर को श्री अखंड पाठ साहब के भोग डाले जाएंगे और कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।

 औलख ने बताया कि तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी टेक सिंह धनौला जी भी पहुंच रहे हैं। हजूरी रागी श्री दरबार साहिब तेजेंद्र सिंह और गुरुद्वारा जामनी साहिब के हेड ग्रंथि ज्ञानी बलविंदर सिंह द्वारा संगत को कथा कीर्तन से निहाल किया जाएगा और गुरु तेग बहादुर जी की मानवता के लिए की दी गई सबसे बड़ी कुर्बानी के बारे में विस्तार से बखान करेंगे। इस समागम में संत-महापुरुष, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, कथा वाचक व किसान नेता पहुंचेंगे। सभी इलाका निवासियों से प्रार्थना है कि कल 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर 1.30 बजे तक शहीदी शताब्दी समागम में पहुंच कर शब्द गुरु के साथ जुडक़र अपना जीवन सफल करें। आज बीकेई टीम से गुरपिंदर सिंह काहलों, सरबजीत कंबोज ने देसू मलकाना, हसू,  नौरंग, तिगड़ी, चठा, खोखर, माखा, असीर, जगमालवाली सहित कई गांवों में पहुंचकर साथ संगत को कल श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित समागम में गुरुद्वारा चोरमार साहिब पहुंचने की अपील की!

Post a Comment

Previous Post Next Post