गंगा का जलस्तर बढ़ा, गढ़मुक्तेश्वर में प्रशासन अलर्ट

-अपर जिलाधिकारी ने किया तटवर्ती गांवों का निरीक्षण, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ तैनात


आबिद हुसैन विशेष संवाददाता हापुड़

हापुड़। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसका सीधा असर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हापुड़ संदीप कुमार ने मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का दौरा किया और तटवर्ती इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर श्रीराम यादव, तहसीलदार, आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीएम ने मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।

प्रशासन सतर्क, टीमें तैनात : एडीएम ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों के लोगों को खतरा हो सकता है। एहतियातन प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है। साथ ही राहत सामग्री पहुंचाने की पूरी तैयारी की गई है।

नावों का इंतजाम भी कर लिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

लोगों से अपील : प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के खतरे को देखते हुए सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं। प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत सामग्री और सुविधाओं का लाभ उठाएं। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post