जिला कांग्रेस कमेटी का हुआ विस्तार, डॉक्टर सफदर खान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, मोहित शर्मा और कुंवर मजहर खान जिला महासचिव के पद पर नियुक्त

 आबिद हुसैन विशेष संवाददाता हापुड़

हापुड़। जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। जिसमें डॉक्टर सफदर खान को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष और कुंवर मजहर खान और ग्राम मुरादपुर निजामसर निवासी मोहित शर्मा को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने तीनों पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र देते हुए जिम्मेदारी सौंपी है और विश्वास जताया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। साथ ही पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएंगे। ग्राम राजपुर निवासी और नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सफदर खान ने कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के संघर्ष को देखते हुए वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला महासचिव गौरव गर्ग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post