हापुड़। जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देश पर जनपद में हो रही लगातार भारी वर्षा के मद्देनज़र जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. श्वेता पूठिया ने आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश के अनुसार 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को जनपद हापुड़ के समस्त बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक कार्य नहीं होगा।
डीआईओएस ने बताया कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जनहित में जारी की गई है।
Tags
Hapur news