जिला सयुक्त चिकित्सालय में लगाया गया जागरूकता शिविर

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया शिविर का निरीक्षण 

आबिद हुसैन विशेष संवाददाता हापुड़

हापुड़ । उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी हापुड़ द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय दस्तोंई रोड हापुड़ में  जिला संयुक्त चिकित्सालय की अधीक्षिका डॉ हेमलता सिंह की अध्यक्षता में एक सघन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह द्वारा शिविर में आए सभी लोगों को एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई एवं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर12 अगस्त 2025 से अग्रिम दो माह की अवधि में 150 ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक,2250 डोर टू डोर,10 महाविद्यालय,30 स्कूल आउट रिच प्रोग्राम 1रैली 2 लोक कला कार्यकर्म आदि कार्यक्रम करने की जानकारी दी । 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं के विषय में आम जनमानस को बताया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने आयोजित शिविर में जाकर निरीक्षण किया इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम श्रीमती संगीता रानी काउंसलर श्रीमती कमलदीप काउंसलर  अशोक कुमार लैब टेक्नीशियन विपिन कुमार लैब टेक्नीशियन शैली रीना प्रीति आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post