हापुड़। जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मीट की दुकानें बंद की गई हैं। शराब के ठेकों को ढका गया है। पुलिस डीजे संचालकों के साथ लगातार बैठक कर रही है। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने के लिए भी संबंध को निर्देश दिए जा रहे हैं।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने मीट विक्रेताओं से कांवड़ यात्रा के दौरान अंडा व मीट की दुकान, नॉनवेज होटल, रेस्टोरेंट आदि बंद रखने के निर्देश दिए। नियमों के अनुसार मीट, अंडे आदि की दुकानों को बंद किया गया है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी के साथ हुई बैठक के बाद क्षेत्र में नॉनवेज होटल, दुकान आदि बंद है। वहीं शराब के ठेकों की बात करें तो ठेकों को भी बड़े-बड़े तिरपाल, पन्नी आदि से ढका गया है। कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कदम उठाए गए हैं।
Tags
Hapur news