सिरसा/ कालांवाली 08 जुलाई (सुरेश जोरासिया)। हरियाणा महिला विकास निगम सिरसा द्वारा राज्य सरकार की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
निगम की जिला प्रबंधक एवं उप निदेशक डा. दर्शना सिंह ने पांच महिलाओं को अनुदान राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने बताया कि गांव कुम्हारिया की सुनीता को पांच हजार रुपये, गांव चौबुर्जा की ममता को 25 हजार रुपये, गांव देसुमलकाना की सीमा कौर को 25 हजार रुपये तथा गांव कोटली की वीना रानी को 10 हजार रुपये की अनुदान राशि दी गई है।
Tags
Local news