प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ ने संगठनात्मक विस्तार के तहत नोएडा के ग्राम निठारी निवासी सोविंदर अवाना को किसान प्रकोष्ठ का नोएडा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद नागर द्वारा की गई, जिसे संगठन के शीर्ष नेतृत्व का भी समर्थन प्राप्त हुआ है। नियुक्ति के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी ने औपचारिक रूप से सविंदर अवाना को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपनी नियुक्ति पर सोविंदर अवाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय लोकदल द्वारा मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मैं आभारी हूं। यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि किसानों की सेवा का अवसर है। मैं संगठन के माध्यम से नोएडा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने, सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने और उनकी आवाज को मंच दिलाने का संकल्प लेता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वे संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए गांव-गांव जाकर जनसंवाद स्थापित करेंगे और किसानों, मजदूरों तथा ग्रामीण वर्ग के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही नोएडा में राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ के कार्यों को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।