अगामी 10 जुलाई को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) को जत्था रवाना

 कालांवाली 7 जुलाई (सुरेश जोरासिया)।  साहिब श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पूर्व को मुख्य रखते हुऐ। हरियाणा सिंख गुरूदवारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी संगतो का जत्था यात्रा के लिए जा रहा है। उक्त जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा हरि.सिं.गु.प्र.कमेटी के सदस्य भाई बिन्द्र सिंह खालसा ने दी। 

श्रीगुरू नानक देव जी के प्रकाश पूर्व को मुख्य रखते हुऐ सांध संगत अपने पासपार्ट एवं आधार कार्ड की फोटो कापी 10 जुलाई 2025 से पहले मुख्य कार्यलय भेजें। ननकाना साहिब (पाकिस्तान) एवं अन्य गुरूघरों के सांध संगतो को दर्शन करवाऐ जाऐगे और अधिक जानकारी के लिए 90509-90013 पर सम्पर्क कर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post