अवैध खनन करने वालों के हौसले हैं बुलंद

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के गांव गावड़ी में दो पक्षों में हुई कहासुनी व पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है लेकिन अचंभे की बात तो यह है कि अवैध खनन का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। 

फिलहाल पुलिस ने कथित भाजपा नेता कमल त्यागी, सिकंदरपुर के रहने वाले ज्ञानी यादव और दूसरे पक्ष के गावड़ी के रहने वाले परविंदर, कमल और आकाश को हिरासत में लेकर शांति भंग में कार्रवाई की लेकिन अवैध खनन के खिलाफ कोई खास कार्रवाई न होने से अवैध खान माफिया के हौसले बुलंद हैं। ज्ञात हो कि गांव गावड़ी में अवैध खान में लिप्त डंपर के चालक की लापरवाही के कारण बाइक सवार महिला व पुरुष हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने डंपर चालक को सही से वाहन चलाने की नसीहत दी। 

ऐसे में गुस्साए डंपर चालक ने अभद्रता की और डंपर मालिक भाजपा नेता कमल त्यागी को फोन कर बुला लिया। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई। ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चुंगल से भाजपा नेता कमल त्यागी को बचाया। मामले में पुलिस ने शांति भंग में दोनों पक्षों के पांच लोगों पर कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने अवैध खनन में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने और वाहनों को सीज करने की भी मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post