हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार कालानी कस्बा के रहने वाले दयाशर्मा पुत्र हरकेश ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन्हें जमकर पीटा। उन्हें बचाने आए लोगों को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। उसके साथ भी मार पिटाई की।
पीड़ित का कहना है कि मोहल्ले में कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं जिसकी उन्होंने शिकायत की थी। ऐसे में आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें हाथों में लाठी-डंडे लेकर कुछ दबंग जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Tags
Hapur news