प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा नोएडा महानगर में सैनिकों के सम्मान में भव्य ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ओमवीर अवाना ने किया। यात्रा की शुरुआत नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर की एवं वह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहे। देशभक्ति के नारों से गूंजते इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और तिरंगा लहराते हुए सैनिकों के सम्मान में एकजुटता दिखाई। यह यात्रा हमारे वीर जवानों के बलिदान और सेवा को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सैनिकों के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। यात्रा में अमित त्यागी, रवि यादव, मुक्तानंद शर्मा, घनश्याम यादव, पप्पू प्रधान, रामनिवास यादव, संदीप उपाध्याय, इंद्राज खटाना, उमेश भाटी, मांगेराम शर्मा, सुभाष चौहान, चौधरी मांगेराम, संजीव पटेल, देवेंद्र राजपूत, भूपेश चौधरी मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।