विद्या ज्योति स्कॉलरशिप वितरण समारोह सम्पन्न

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा।  रोटरी क्लब नोएडा द्वारा पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति और युवा क्रांति सेना के सहयोग से आयोजित विद्या ज्योति स्कॉलरशिप परीक्षा में चयनित कक्षा 6, 7 और 8 के 30 विजेता छात्र-छात्राओं को आज सेक्टर 31 स्थित रोटरी ब्लेड सेंटर के आईएमए सभागार में स्कॉलरशिप वितरित की गई। यह परीक्षा नोएडा के सर्वोदय विध्या मंदिर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, एस.आर. पब्लिक स्कूल, सनबीज़ पब्लिक स्कूल, न्यू बाल भारती एकेडमी, एन.वी.एस. पब्लिक स्कूल, नवरंग पब्लिक स्कूल, एस.आर.बी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीस्मिक पब्लिक स्कूल और न्यू लाइट पब्लिक स्कूल में 25 अप्रैल को आयोजित की गई थी। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा, ई पैक ग्रुप के एमडी रोटेरियन संजय सिंघानिया और रोटेरियन प्रीति सिंघानिया ने किया। इस अवसर पर सिंगल मदर वॉरियर के रूप में ललिता देवी को भी आर्थिक सम्मान से सम्मानित किया गया जो अकेले कमाकर अपना घर चला रही हैं और अपने बेटे को शिक्षित कर रही हैं। रोटरी क्लब नोएडा की अध्यक्षा रोटेरियन डॉ. मोहिता शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा और सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्या ज्योति स्कॉलरशिप जैसे प्रयासों से हम प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति के महासचिव राजेंद्र चौहान ने कहा कि गांव और पिछड़े इलाकों के स्कूलों में जब ऐसी स्कॉलरशिप दी जाती हैं, तो बच्चों का मनोबल कई गुना बढ़ जाता है। इससे वे पढ़ाई में रुचि लेते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा पाते हैं। समारोह में युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, लोकेश चौहान, दीविशा सिंघानिया, मयंक सिंह, रोटरी क्लब के त्रिलोक शर्मा, आशा वालिया, अलका चोपड़ा, दीपक भार्गव, रवि चोपड़ा, सुधीर मिढ़ा, शुचि भटला, नवीन अग्रवाल, संतोष और बीनू केशरी, हरीश और ज्योति त्रिपाठी, प्रियंका महरोत्रा, दर्दी चोपड़ा, और प्रेम चोपड़ा सहित विजेता बच्चों के अभिभावक, स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post