हापुड़। गढ़ रोड पर ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत भरकर उसका परिवहन होता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान रेत हवा में उड़ता रहा जिसकी वजह से पीछे आ रहे वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने लापरवाही कर इस तरह रेत का परिवहन करने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। ट्रैक्टर ट्राली के पीछे पवन बिल्डिंग मटेरियल लिखा हुआ है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह ट्रैक्टर ट्राली कई चौराहों से होकर गुजरी लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। सिर्फ यह एक ट्राली नहीं बल्कि सैकड़ो ट्रालियाँ हापुड़ के मुख्य रास्तों से गुजरती है। अधिकारी न जाने क्यों? इस तरह की ट्रैक्टर ट्राली को देख आंखें मूंद लेते हैं। यह रेत भी कहां से आया इसका भी जवाब तलब होना चाहिए। हापुड़ में नियमों को दरकिनार कर रेत, बदरपुर आदि निर्माण सामग्री का परिवहन हो रहा है।
ऐसा एक मामला बुधवार को दिखाई दिया जब हापुड़ की गढ़ रोड पर खुले में रेत लेकर जाती एक ट्राली ने प्रदूषण को बढ़ावा दिया। यह तस्वीर सिर्फ बुधवार की ही नहीं है बल्कि पिछले कई दिनों से इस तरह रेत का अवैध रूप से परिवहन हो रहा है। यह रेत कहां से आया इसके बारे में भी प्रदूषण विभाग के साथ-साथ खनन विभाग को जांच करनी चाहिए।