दलित युवकों की पिटाई के विरोध में कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। अलीगढ़ में ठाकुर समाज के युवकों द्वारा दलित समाज के युवकों की पिटाई के विरोध में जनपद हापुड़ के कांग्रेसजनों ने बुधवार को एक ज्ञापन पत्र उतर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम को सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि अलीगढ़ में ठाकुर समाज के युवकों द्वारा दलित समाज के युवकों की लाठी डंडों से बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। साथ ही इस घटना की चर्चा न्यूज चैनल और समाचार पत्रों के माध्यम से भी देखने को मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि दलित समाज के युवकों की पिटाई इस लिए कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने "जय भीम" के नारे लगाए थे। 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने बताया कि इस घटनाक्रम की शिकायत जब पीड़ित युवकों ने पुलिस थाने में की तो उल्टा उन्हीं पर ही मुकदमा लिख थाने में बंद कर दिया गया। जो कि सरसर असंवैधानिक और अन्याय पूर्ण हैं और उस घटनाक्रम की हर कांग्रेस जन कड़ी शब्दों में भर्त्सना करता हैं। कांग्रेस जनों ने अलीगढ़ घटनाक्रम मामले की जांच करते हुए पीड़ित युवकों को न्याय दिलाने की मांग की हैं। 

इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, पूर्व पीसीसी अरविंद शर्मा, रामप्रसाद जाटव, सभासद सुशील शास्त्री, सुबोध शास्त्री, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, पूर्व सभासद ऐजाज अहमद, संदीप कुमार, रामू, गोपाल, डॉ॰ वीसी शर्मा, आई॰सी शर्मा, कुसुम लता, अरुण वर्मा, मास्टर शहरयाब, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश त्यागी, बॉबी त्यागी, एससी एसटी के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी, हसन आतिफ, देवेंद्र कुमार, अनूप कर्दम, अंकुर अग्रवाल आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post