चेन स्नेचरों ने उड़ाई पुलिस अधिकारियों की नींद

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई चैन लूट की घटना ने जनपद के पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। जनपद हापुड़ के शीर्ष अधिकारी बीती रात मैदान में उतरे और दावा किया कि जल्द ही चेन स्नेचरों को पकड़ लिया जाएगा। 

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने पीड़ित महिला से मिलकर जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया। तो वहीं हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को जल्द लूट का खुलासा करने के निर्देश दिए। हापुड़ के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी संगीता अपनी छह साल की पुत्री समीक्षा के साथ मोहल्ला शंभूपुरा स्थित अपने मोबाइल की दुकान पर जा रही थी कि अपना घर कॉलोनी में पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने महिला की चेन दिनदहाड़े लूट ली। चेन लूट की घटना के दौरान महिला सड़क पर गिरकर चोटिल हो गई। उसकी बेटी समीक्षा भी चोटिल हो गई। इस घटना से जुड़ा लाइव सीसीटीवी सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

 कॉलोनी के मुख्य मोड़ पर पहुंचने पर महिला ने जब स्कूटी की स्पीड को काम किया तो बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया और मौके से फरार होने में कामयाब रहे। यह घटना मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे के आसपास की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की लेकिन पुलिस अभी तक बाइक सवार बदमाशों को पकड़ नहीं सकी है जबकि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। चैन स्नेचरों ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। पुलिस इस समय चेन स्नेचरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post