महाजन धर्मशाला में 1 फरवरी से 7 फरवरी तक श्रीमद् भगवत कथा आयोजित

कालांवाली  (सुरेश जोरासिया)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से 1 फरवरी से 7 फरवरी तक महाजन धर्मशाला में आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्री देवी भागवत कथा के प्रचार-प्रसार हेतु क्षेत्र में जोर-शोर से गतिविधियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में जोगिंदर पाल वाली गली, कलांवाली में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से परम पूजनीय सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी जसप्रीत भारती जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को देवी भागवत कथा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान समय की परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज अनेक मानसिक, पारिवारिक और नैतिक चुनौतियों से गुजर रहा है, ऐसे समय में आध्यात्म ही वह शक्ति है जो मन को स्थिरता, जीवन को दिशा और समाज को संस्कार प्रदान कर सकता है।साध्वी जसप्रीत जी ने कहा कि श्री देवी भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मचिंतन, आत्मशुद्धि और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य कथा में सहभागी बनें और अपने जीवन को अध्यात्म से जोड़ें।

Post a Comment

Previous Post Next Post