पवन पाराशर, खबर मार्निंग
हापुड़। किसान सेना (अ)के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन व महिला विंग की जिलाध्यक्ष दीपिका चुंग के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा मौजूदा समय में अभिभावकों की जेब पर डाका डालने, बुक सेलरों व ड्रेस कोड के रूप में लूट मचाने के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कहा कि निजी स्कूलों पर भी एक सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए ताकि इनकी मनमानी पर अंकुश लग सके।
आबिद हुसैन व दीपिका चुंग ने जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय को अवगत कराया कि निजी स्कूल संचालक द्वारा हर साल में कोर्स बदल देना इनकी फितरत में शामिल हो चुका है। एक कोर्स यदि पांच साल तक चलाया जाता है तो उसका लाभ गरीब तबके के छात्र व छात्राएँ उठा सकते हैं। कम से कम गरीब बच्चे किसी से पुराना कोर्स हासिल करके अपनी महंगी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इतना ही नहीं, इनका एक नायाब फंडा यह भी है कि अभिभावकों पर दबाव बनाकर यह भी कहा जाता है कि जिस दुकान से हम कहे कोर्स व ड्रेस वहीं से खरीदना है। अब आप यह जानना चाहेंगे कि ऐसा किसलिए कहा जाता है, ऐसा इसलिए कि अभी अभिभावक की जेब पर डाका सही तरीके से नहीं डाला गया है। जिन दुकानों से कोर्स व ड्रेस खरीदने के लिए कहा जाता है वे भी इन्हीं की शह पर संचालित की गई होती हैं।
आबिद हुसैन व दीपिका चुंग ने यह भी बताया कि स्कूल संचालकों द्वारा बच्चे के अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली जा रही है उसके विपरीत अध्यापक कहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ने में बहुत कमजोर है इसका ट्यूशन लगवाना पड़ेगा। जनाब दिमाग पर ज़ोर देने की जरूरत है जब बच्चा स्कूल की 6 घंटे की पढ़ाई में कमजोर है तो वह ट्यूशन की एक घंटे की पढ़ाई में क्या ख़ाक पढ़ पाएगा।

इस अवसर पर मौ॰शकील, परवेज़ अहमद, हामिद खान, अब्दुल्ला हुसैन, मौ॰ताहिर, अब्दुल कादिर, आरिफ़, महबूब, गुलजार, शमशाद अली, मौ॰असलम, पवन चुंग, फैजान, शमशाद मलिक, दिलशाद मलिक, मोहिन सैफी, तारीफ, आबिद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।