उज्जीवन बैंक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली में मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

 हापुड़। उज्जीवन बैंक, हापुड़ शाखा द्वारा इस वर्ष गणतंत्र दिवस का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली, बुलंदशहर रोड, हापुड़ में उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर बैंक की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा किए गए शैक्षिक कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कार एवं राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए गए। बच्चों ने सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन से बच्चों में विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली।

समारोह में उज्जीवन बैंक हापुड़ शाखा के शाखा प्रबंधक उदय श्रीवास्तव, रिलेशनशिप मैनेजर मयंक गौड़, बैंक कर्मी प्रियम, अभिषेक, दुष्यंत एवं विवेक उपस्थित रहे। इसके साथ ही वसीम चौधरी (जिला पंचायत प्रत्याशी, ग्राम सलई), मुकेश (प्रधान अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली), अजय ठेकेदार (ग्राम प्रधान परिवार), आकाश दत्त शर्मा (टाइम्स नाउ नवभारत), विकास शर्मा (एबीपी न्यूज़) सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और राष्ट्रीय पर्वों के महत्व से अवगत कराना रहा, जिसमें उज्जीवन बैंक की सामाजिक सहभागिता सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post