आबिद हुसैन, हापुड़। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ' सैफी इस्लाही मजलिस संस्था द्वारा जनपद हापुड़ के मजीदपुरा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली दिन को और भी यादगार बनाते हुए संस्था ने न केवल तिरंगा फहराया, बल्कि समाज सेवा के संकल्प के साथ अपने नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान की गूंज: कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगे की आन-बान और शान के बीच सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।
कार्यालय उद्घाटन: सेवा का नया केंद्र में ध्वजारोहण के पश्चात संस्था के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यालय सैफी समाज के उत्थान, भाईचारे और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक सेतु का कार्य करेगा। संस्था का उद्देश्य शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए सैफी समाज और अन्य संगठनों के प्रमुख लोग शामिल हुए
नेतृत्व: संस्था के अध्यक्ष अब्दुल्लाह सैफी, उपाध्यक्ष रहीस अहमद (कसले वाले) और संयुक्त उपाध्यक्ष शकील अहमद।
मार्गदर्शन: संरक्षक फिरोज खान सैफी और कोषाध्यक्ष रहीसुद्दीन सैफी।
विधिक एवं प्रशासनिक पक्ष: कानूनी सलाहकार इरफान सैफी एडवोकेट व मो० सलमान एडवोकेट।
संगठन एवं प्रचार: प्रचार सचिव इरशाद सैफी (पत्रकार), संयुक्त सचिव नौशाद सैफी और सचिव सुहेल सैफी।
विशिष्ट अतिथि: हापुड़ जिला अध्यक्ष डॉ० सलाऊद्दीन सैफी, संगठन मंत्री व वरिष्ठ पत्रकार गुफरान करीम, और किसान यूनियन से अनिल कुमार गुप्ता।
इसके साथ ही रशीद सैफी टायर वाले, सूफी मोबिन सैफी, दिलशाद सैफी, साजन सैफी, फुरकान सैफी, आबिद सैफी, वसीम सैफी, खैरुल बसर, शाहरुख सैफी और नदीम सैफी (पत्रकार) सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का यह उत्सव केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज को संगठित करने और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का एक मंच साबित हुआ। सैफी इस्लाही मजलिस के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में समाज हित के कार्यों को और गति देने का संकल्प लिया।
