77वां गणतंत्र दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 आबिद हुसैन, हापुड़। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई गई।

समारोह के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार एवं मिठाई वितरित की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक वरिष्ठ महिला को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया, जो सामाजिक सम्मान और संवेदनशील प्रशासन का प्रतीक रहा।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के मूल कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post