कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। श्रीगुरू रविदास धर्मशाला कालांवाली में बिजली की न होने के कारण समाजिक कार्य करने में अति प्रेशानी का सामना करना पड़ता था। जब कभी भी कोई धार्मिक या समाजिक कार्य करने के लिए मार्किट से जनरेटर किराऐ पर लाकर कार्यक्रम किया जाता है। श्रीगुरू रविदास सभा के सभी सदस्यों ने विचार विर्मश किया कि क्यों ना सोलर सिस्टम लगवाया जाऐ।
श्रीगुरू रविदास सभा की और से मांग ब्लाॅक समिति मैंबर अमर कुमार के समक्ष रखी। उन्होंने इस मांग को उचित मानते हुऐ ब्लाॅक औढ़ा की और आज श्रीगुरू रविदास धर्मशाला में सोलर सिस्टम लगाया गया। ब्लाॅक समिति मैंबर अमर कुमार ने बताया कि इस पैलन की क्षमता 2 किलो वाॅट के लगभग है। सभा कि ओर से आभार व्यक्त किया। ब्लाॅक समिति मैबर अमर कुमार ने कहा कि ग्रामपंचायत के सहयोग के साथ आगे भी समाजिक व धार्मिक कार्य करवाते रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष अश्वनी कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया, पंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह, मास्टर राजपाल, टेक चंद व अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।