प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। एक तरफ जहां सेवन एक्स वेलफेयर टीम, नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार हर शनिवार या रविवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगो को जागरूक कर रही है। वही हर दिन लोगो के नए नए बहाने सुनने को आते है। आज का अभियान सेक्टर 32 सिटी सेंटर के नजदीक किया गया है, जहां लोगो के अपने नए नए बहाने सुनने को मिले। कोई कहता है बस वही तक जाना है, कोई कहता है हेलमेट घर पर छूट गया। लोगो के द्वारा जहां सड़क पर बिना हेलमेट के चलना एक आम बात लगने लगी है वही दूसरी तरफ ऐसा रवैया घातक नजर आता है। आगे भी अभियान नोएडा के अलग चौराहे पर चलाया जाएगा। आज के इस अभियान में ट्रैफिक विभाग से कपिल धामा और टीम से विक्रम सेठी, श्रेया शर्मा, महेश और ब्रजेश शर्मा का सहयोग मिला।
Tags
Local news