बिहार चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान

 बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को रिकॉर्ड 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पहले चरण के 65.09% से लगभग दो फीसदी अधिक है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 122 सीटों पर शाम पांच बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत अब तक का सबसे ऊंचा है। कई बूथों पर शाम तक लंबी कतारें रहीं, जिससे अंतिम आंकड़ा और बढ़ सकता है।

किशनगंज जिले में सर्वाधिक 76.26% वोट पड़े, जबकि कटिहार (75.23%), पूर्णिया (73.79%), सुपौल (70.69%) और अररिया (67.79%) भी शीर्ष पर रहे। नवादा में मतदान सबसे कम 57.31% रहा।

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन यह चरण उनके नेतृत्व के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा है। इस चरण में उनके 8 मंत्री मैदान में हैं।

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सरकार-विरोधी लहर पर भरोसा कर रहा है, जबकि राजग इसे “सुशासन” बनाम “घुसपैठियों को संरक्षण” का चुनाव बता रहा है। कांग्रेस की 12 महत्वपूर्ण सीटों पर भी इसी चरण में मतदान हुआ। कुल 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई।


Post a Comment

Previous Post Next Post