कालांवाली( सुरेश जोरासिया)। ओढ़ा रोड़ से कालांवाली गांव का मुख्य रास्ता हैl ग्राम पंचायत कलावाली के द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए गंदे नाले का निर्माण करवाया गया। जिसमे प्रशासन की ओर से गंदे पानी की निकासी के लिए लाखो रूपये की राशी से विकास कार्य करवाया गया। सफाई व्यवस्था के अभाव के कारण गंदे पानी का जलस्तर बढ़ने से गंदे नाले का पानी मुख्य मार्ग पर फैल गया जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों एवं राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या काफी दिनों से चली आ रही है गंदे पानी के कारण मक्खी मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है और बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसी मुख्य रास्ते पर कुछ ही दूरी पर बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा साहिब भी है। सुबह सिख संगत एवं श्रद्धालु श्री गुरूदवारा साहिब में दर्शन करने के लिए जाते हैं जिससे संगत को गंदे पानी में से गुजरना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गंदे नाले की सफाई करवाई जाऐ और उसे खुलवाया जाए जिससे आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
