सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर आतंकवादी विरोधी मोर्चा के कार्यकर्ताओ मे हर्ष

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा ! पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला जिसमें धर्म पूछ कर बेगुनाहों को मार दिया गया था और उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकी और उनके आका को हम मिट्टी में मिला देंगे। उसका बदला लेने के लिए देश की जांबाज सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन संदूर से पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया गया है। आतंकवादी विरोधी मोर्चा ने इस पर खुशी जाहिर की है। पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित कहा कि अभी पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर ही हमला किया गया है और बेगुनाहों की हत्या का बदला लिया गया है, लेकिन जिस तरह से वह बॉर्डर के ग्रामीण क्षेत्रों में हैवी सेलिंग कर रहा है उसका भी मुंहतोड़ जवाब भारतीय सैनिक दे रहे हैं, अगर उसका यही रवैया रहा तो आने वाले समय में उसको पूर्ण रूप से देश की तीनों सेना नष्ट कर देंगी। इस अवसर पर आतंकवादी विरोधी मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय के नारे लगाये और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर हर्ष जताया और ख़ुशी मे एक दूसरे को बधाई दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post