Khabar Morning, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय निवासी सपना पत्नी गौरव ने देहात थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 31 जनवरी को वह अपने जरोठी रोड पर ए टू ज़ेड कॉलोनी में स्थित मकान में गई थी।
सपना अपने पति गौरव और बच्चों के साथ मकान में गई थी। शाम करीब 4:30 बजे साफ-सफाई करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो ए टू ज़ेड कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोग मौके पर आ गए और पीड़िता व उसके पति के साथ अभद्रता करने लगे जिसका विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दिया और जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान आरोप है कि सपना के पति गौरव को कुछ लोगों ने मिलकर पीटा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
इस दौरान आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़िता का कहना है कि उसका मंगलसूत्र भी इस दौरान गायब हो गया। पीड़ित पक्ष ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सपना ने मामले में मंगलवार को देहात थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।