कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली क्षेत्र के गाँव जगमालवाली में बुधवार सुबह करीब तीन बजे लूट की नीयत से लुटेरे दीवार कूदकर खिड़की के रास्ते घर में घुसे मकान मालिक भाग सिंह के कमरे का दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था लुटेरों ने भाग सिंह के कमरे का दरवाजा खोला और कमरे में घुसे और लुटेरों ने भाग सिंह को पिस्तौल दिखाकर बोले जो कुछ भी नगदी या सोना है वो सब दे दो जैसे हीं भाग सिंह ने शोर मचाया।
भाग सिंह की आवाज सुनकर उसका बेटा गुरमीत सिंह व गुरमीत सिंह की पत्नी मंजिन्दर कौर व भाग सिंह का पोता जो साथ लगते कमरे में सो रहे थे वे जाग गए और जैसे हीं गुरमीत सिंह ने कमरे की कुण्डी खोलकर बाहर आया तो लुटेरों ने गुरमीत सिंह पर गोली चला दी जो कि गुरमीत सिंह के गले पर लगी गोली लगते हीं गुरमीत सिंह ज़मीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा और फर्श पर खून देखकर लुटेरे वहाँ से साथ लगते खेतो के रास्ते से भाग गए।
भाग सिंह ने छत पर जाकर शोर मचाया शोर की आवाज सुनकर पडोसी एकत्रित हो गए और गुरमीत सिंह को लुधियाना के निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ पर उसका उपचार चल रहा है ।
गुरमीत सिंह के परिवार वालों ने बताया कि लुटेरे मंगलवार की रात को भी घर में आये थे उस समय भाग सिंह की आँख खुल गयी थी और उस दिन लुटेरे अपना मफलर छोड़ कर भाग गए थे । मौक़े पर पुलिस पहुंची और हर अपने तरीके से जांच कर रही है ए एस पी मयंक मुदगिल ने मौक़े पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और कहा आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे जल्दी हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगाल।