हापुड़ (खबर मार्निंग संवाददाता)। महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी में केनरा बैंक में बंधेल (कम सोने से बने) आभूषण रखकर एक-एक कर चौदह लोगों ने अस्सी लाख रुपये का गोल्ड लोन ले लिया। हैरानी की बात यह है कि सात महीनों तक बैंक को इसकी भनक तक नहीं लगी।
कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब लोन का भुगतान नहीं किया तो बंधक रखे गए आभूषणों का मूल्यांकन कराया तो उनके नकली होने का पता चला। जिसके बाद केनरा बैंक के प्रबंधक नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके लिए सोलापुर सिटी क्षेत्र ईओडब्ल्यू थाना (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम नें हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर एक सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस नें सर्राफा कों न्यायालय में पेश किया। जहाँ सें पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वापस लौट गईं हैं।
ईओडब्ल्यू थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहन पवार नें जानकारी देते हुए बताया कि, 14 जून 2024 कों केनरा बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अमित कुमार बालाजी नें मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें उल्लेख करते हुए बताया गया था कि सोलापुर सिटी क्षेत्र के रहने वाले चौदह लोगों नें नकली आभूषण गिरवी रखकर उनकी बैंक शाखा सें करीब 80 लाख रूपये का लोन लिया था। मामले की जाँच के दौरान पता चला कि इन सभी लोगों नें यूपी के जनपद हापुड़ के मोहल्ला कोठी गेट क्षेत्र के किशनपुर के सचिन कुमार कश्यप से खरीदा था।
बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए सचिन पर महाराष्ट्र के सोलापुर थाने में 420, 406, 409, 468 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अब महाराष्ट्र पुलिस आरोपी सर्राफ सचिन की ट्रांज़िट रिमांड की तैयारी में जुट गई है।