आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। घने कोहरे हाड़ कंपकंपाती ठंड ने जहां जनजीवन अर्थव्यवस्था को अस्थ व्यस्त करके रख दिया है।वहीं हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। इसी क्रम में घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे 9 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा गमीनत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है।
सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर घने कोहरे के कारण NH9 पर मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर एक गाड़ी ECO DL6C5788 जो कि मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी। किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमे सवार इमरान पुत्र इक़बाल, हीना पत्नी इक़बाल निवासी बदररखा घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ज़िला अस्पताल भेजा। जिनका अस्पताल मे इलाज चल जारी है।
वहीं NH9 पर कोहरे अधिक होने के चलते इसके पीछे चल रही गाड़ी (1) DL 1 LAF 5558 जीशान पुत्र शालिम पिकअप गाड़ी (2) आर्टिका HR10AK4226 चालक शानू पुत्र मुस्तकीम,(2)आर्टिका UP21CS8314 चालक फहीम खान पुत्र अच्छन ,(3)औरा UP20CH2803 कांस्टेबल रामकुमार हरियाणा पुलिस, (4)मारुती वैन DL6CQ5788, (5) स्विफ्ट DL2AN2347 पीछे से टकरा गई। पीछे से टकराने वाली गाड़ी मे कोई घायल नहीं है। गमीनत रही सभी लोग सुरक्षित है। पुलिस ने तत्काल वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।