Hapur: महाराष्ट्र पुलिस ने किया हापुड़ के सर्राफ को गिरफ्तार

हापुड़ (खबर मार्निंग संवाददाता)। महाराष्ट्र के सोलापुर में दर्ज एक मामले में पुलिस ने हापुड़ के सर्राफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक व्यक्ति को नकली जेवरात बेचने का आरोप है। जिसके खिलाफ थाना सोलापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब महाराष्ट्र की सोलापुर थाने की पुलिस सर्राफ ट्रांज़िट रिमांड की तैयारी में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी सर्राफ सचिन कुमार की कोठीगेट पर पूजा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से उसकी दुकान पर पहुंची और सचिन को अपनी हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए सचिन पर महाराष्ट्र के सोलापुर थाने में 420, 406, 409, 468 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। महाराष्ट्र के सर्राफ ने सचिन से कुछ समान खरीदा था जोकि नकली था। इसी मामले में सोलापुर थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सोलापुर पुलिस को काफी दिनों से सचिन की तलाश थी। इसके बाद सोलापुर थाने में तैनात पीएसआई मोहन पँवार अपने चार लोगों की टीम के साथ ट्रेन से हापुड़ पहुंचे और नकली जेवरात बेचने वाले सचिन को अपनी हिरासत में ले लिया। जानकारी में आया है कि अब महाराष्ट्र पुलिस आरोपी सर्राफ सचिन की ट्रांज़िट रिमांड की तैयारी में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post